हिंदी विभाग के सौजन्य से 14 सितंबर से 28 तक हिंदी पखवाड़े का किया आयोजन
हिंदी भाषा को प्रचारित और संवर्धित करने के महत् उद्देश्य से परिचालित शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर संस्थान के हिंदी विभाग के सौजन्य से 14 सितंबर से 28 सितंबर तक हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है।
( पालमपुर : केवल कृष्ण )
पालमपुर : आज 14 सितंबर हिंदी दिवस के पावन अवसर पर संस्थान के सभा कक्ष में नारा लेखन, सुलेखन ,पोस्टर और पेंटिंग तथा आशु भाषण जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सफलतापूर्वक करवाया गया। इन प्रतियोगिताओं में लगभग 85 प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ महेंद्रपाल ने सार्थक वक्तव्य के माध्यम से प्रतिभागियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी और उन्हें भविष्य में इसी प्रकार से अनेक प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लेने को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा भारतवासियों के परस्पर वैचारिक आदान-प्रदान करने का सशक्त संप्रेषित माध्यम है और वर्तमान में देश के साथ-साथ विदेश के मंच पर सशक्त उपस्थिति दर्ज करवा रही है। भारत में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाएं अपनी अपनी जगहों पर सफलतापूर्वक दायित्व निभा रही हैं। प्रो कल्पना ऋषि ने हिंदी भाषा के महत्व और वर्तमान स्थिति से संबंधित अपने विचारों से उपस्थित जनों को परिचित करवाया। इन प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त हिंदी विभाग के विद्यार्थियों ने कपड़े पर हिंदी पखवाड़ा शब्दों को कलात्मक प्रतिभा से उभारा और समस्त शिक्षकों तथा विद्यार्थियों से कपड़े पर हाथ की छाप लगवा कर प्रशंसनीय कार्य किया और सभी के हिंदी भाषा के प्रति लगाव को प्रदर्शित किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल के सदस्यों के रूप में प्रो राका शर्मा, प्रो कल्पना ऋषि,प्रो अनुपम डोगरा, प्रो अनीता सरोच, प्रो मनीषा और प्रो सुनीता कटोच , डॉ निशा तथा प्रो आरती ने महनीय भूमिका निभाई।पखवाड़े के तहत आने वाले दिनों में निबंध, रंगोली ,प्रश्नोत्तरी ,नुक्कड़ नाटक, कविता पाठ और वाद विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी। समस्त प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को 28 सितंबर हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। मंच संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ आशु फुल्ल और छात्रा कृतिका ने किया। संपूर्ण कार्यक्रम डॉ निशा चंदेल ,प्रो पूनम शर्मा, प्रो आरती और डॉ रीना राणा की देखरेख में संपन्न हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं