विरोध में चम्बा में रहा बाज़ार बंद व हुआ हनुमान चालीसा का पाठ - Smachar

Header Ads

Breaking News

विरोध में चम्बा में रहा बाज़ार बंद व हुआ हनुमान चालीसा का पाठ

हिमाचल प्रदेश के शिमला और मंडी जिले में मस्जिद के अवैध निर्माण के विरोध में जारी हिंदू समाज के आंदोलन ने शनिवार को उग्र रूप धारण कर लिया है। 




( चम्बा : जितेन्द्र खन्ना )

चम्बा : विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर शनिवार को जिला मुख्यालय चम्बा में भी बाजार बंद रहा। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रांत अध्यक्ष डॉ. केशव वर्मा की अगुवाई में जमकर नारेबाजी भी की गई। हिंदू संगठनों ने एकत्रित होकर मुख्य चौक में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। इस मौके पर डॉ. केशव वर्मा ने कहा कि ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से आज प्रदेश भर में हिंदू समाज एकजुट हुआ है। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों के हिमाचल में आकर बसने से देवभूमि की पवित्रता भंग हो रही है। चम्बा जिले के सीमांत क्षेत्र भी ऐसी गतिविधियों से अछूते नहीं हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार जल्द से जल्द इन गतिविधियों पर रोक लगाए और बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों का संपूर्ण सत्यापन किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं