शिक्षा मंत्री 15 सितंबर को ठियोग तथा 16 सितंबर को रामपुर के प्रवास पर
शिक्षा मंत्री 15 सितंबर को ठियोग तथा 16 सितंबर को रामपुर के प्रवास पर
शिमला : शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 15 सितंबर को ठियोग और 16 सितंबर को रामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री 15 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे जुबड़ी ब्योन सांभर (ठियोग) में रिहाली मेले में मुख्य अतिथि होंगे। इसके उपरांत वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और जनता की समस्याएं सुनेंगे।
उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री 16 सितंबर को प्रातः 11.30 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, दत्तनगर (रामपुर) में 68वें जिला स्तरीय अंडर-19 (गर्ल्स) टूर्नामेंट के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इसके पश्चात, वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और जनता की समस्याएं भी सुनेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं