हटली में नशे के कैप्सूल की बड़ी खेप के साथ पकड़े गए 2 नशा तस्कर - Smachar

Header Ads

Breaking News

हटली में नशे के कैप्सूल की बड़ी खेप के साथ पकड़े गए 2 नशा तस्कर

हटली में नशे के कैप्सूल की बड़ी खेप के साथ पकड़े गए 2 नशा तस्कर

शाहपुर :जनक पटियाल

सिहुंता पुलिस चौकी की पुलिस टीम व नशा निवारण कमेटी शाहपुर के संयुक्त अभियान के तहत नशा माफिया से बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है।आपको बता दें कि पुलिस टीम ने हटली में 418 कैप्सूल के साथ 2 युवक पकड़े हैं। जानकारी देते हुए सिहुंता चौकी प्रभारी गुरबख्श कुमार ने बताया कि पुलिस टीम रात्रि गश्त पर थी कि हटली के समीप एक कार नंबर को रोका और जिसकी तलाशी ली गई तो गाड़ी के डैश बोर्ड से 418 नशे के कैप्सूल वरामद किए गए जिसमे अशोक कुमार पुत्र करनैल सिंह निवासी खेल,नूरपूर व आकाश महाजन पुत्र कुशल महाजन निवासी भड़वार,नूरपुर को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उंन्होने बताया कि ऐसे नशा तस्करों की सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। उंन्होने बताया कि नशा माफिया को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं