स्कूल वैन खाई में गिरी, 4 छात्र घायल
शामली : शहर कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी यमुना नहर पटरी से जा रही सिल्वर बेल्स स्कूल की वैन खाई में पलट गई। हादसे में चार छात्र घायल हुए, जिन्हें निजी चिकित्सकों के यहां उपचार के बाद घर भेज दिया।
वैन पलटते ही बच्चों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग और स्कूल का स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचा और वैन को सीधा कर उसमें फंसे सभी बच्चों को बाहर निकाला। सूचना पर कई अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए। इस हादसे में कक्षा चार के अनिरुद्ध व अभि और अन्य दो छात्र घायल हुए। दो छात्रों को हल्की चोट लगी जबकि दो को गुम चोट आई। चारों छात्रों को निजी चिकित्सकों के यहां उपचार दिलाकर घर भेज दिया। हादसे की सूचना पर सीओ सिटी श्याम सिंह व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य अतुल बंसल का कहना है कि वैन के खाई में गिरने से चार बच्चों को हल्की चोट आई है, जो उपचार के बाद घर पर है।
सोमवार दोपहर को सिल्वर बेल्स स्कूल वैन छुट्टी के बाद 12 छात्रों को लेकर कैराना मार्ग से पूर्वी यमुना नहर पटरी होते हुए झिंझाना मार्ग की तरफ जा रही थी। बीच रास्ते में ट्रैक्टर-ट्राली साइड में खड़ी थी। चालक इरशाद ने ट्रैक्टर-ट्राली से बचने के लिए वैन को उसके बराबर से निकालने लगा तो किनारे पर पेड़ की जड़ दिखाई नहीं दी और वैन का पहिया उस पर चढ़ने से फट गया। इस दौरान वैन असंतुलित होकर खाई में गिरकर पलट गई।
कोई टिप्पणी नहीं