हाईवे पार करते समय महिला की ट्रक से कुचलकर हुई मौत
उत्तर प्रदेश : हाईवे पार कर रही थी, तभी अचानक ट्रक ने रौंद डाला। फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में एक महिला की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जा रहा है कि मंगलवार तड़के सुबह महिला शौच क्रिया के लिए जा रही थी।
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव निवासी हरिप्रसाद विश्वकर्मा की पत्नी माया देवी (45) भोर पहर चार बजे शौच क्रिया करने के लिए हाईवे पार कर जंगल जा रही थी।
महिला जैसे ही हाईवे पार कर रही थी। तभी अचानक ट्रक आ गया और महिला को कुचल दिया। इससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। महिला के शव के टुकड़ों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मामले की जानकारी परिजनों को हो पाती, तब तक हाईवे पर कई गाड़ियों ने शव को कुचल डाला। इससे शव के चिथड़े-चिथड़े उड़ गए। घटना से मृतका के बेटे कुशल व मंगल का रो-रोकर बुरा हाल है।
कोई टिप्पणी नहीं