किसानों का सुदृढ़करण सरकार की प्राथमिकता : किशोरी लाल - Smachar

Header Ads

Breaking News

किसानों का सुदृढ़करण सरकार की प्राथमिकता : किशोरी लाल

 किसानों का सुदृढ़करण सरकार की प्राथमिकता : किशोरी लाल

 क्योर में 17 लाख का पशु औषधालय लोगों को समर्पित


बैजनाथ

मुख्य संसदीय सचिव पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने ग्राम पंचायत क्योर में करीब 17 लाख की लागत से बने पशु औषधालय के नवनिर्मित भवन लोगों को समर्पित किया।

    किशोरी लाल ने कहा कि ग्राम पंचायत क्योरी में पशु औषधालय से चार पंचायतों के लगभग 2000 पशुपालकों को पशु उपचार इत्यादि मे फायदा होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पशुपालकों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ कर उनकी आय बढ़ाने के लिए दूध के मूल्यों को बढ़ाया गया है। सरकार ने भैंस और गाय के दूध का खरीद मूल्य बढ़ाकर 55 और 45 रुपये किया है। 

    उन्होंने कहा कि पशुपालकों के पशुधन को घरद्वार उपचार सुविधा के लिए मोबाइल पशुपालन वैन सुविधा आरम्भ की है। उन्होंने कहा इसके अलावा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रदेशवासियों को लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है और इसकी कोई सीमा नहीं होती। उन्होंने कहा कि बैजनाथ हलके का समग्र विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और लोगों की मांग तथा जरूरत के अनुरूप विकास योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। 

    इससे पहले उपनिदेशक डॉ मोहिंदर शामा ने मुख्य अतिथि को सम्मान शाल, टोपी तथा स्मृति चिन्ह से किया और। उन्होंने इस अवसर पर विभाग की योजनाओं तथा जिला में चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया । 

   इस अवसर पर सीपीएस ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना।अधिकतर समस्याओं को उन्होंने मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष समस्याओं को संबंधित विभागों को निपटारे के लिए भेजा गया।  

   इससे पूर्व ग्राम पंचायत चौगान, बीड़, गुनेहड , और क्योर पंचायत के स्थानीय लोगों ने मुख्य संसदीय सचिव से मुलाकात करके विधानसभा में टीसीपी एरिया को लेकर मुद्दा उठाने के लिए आभार प्रकट किया और सीपीएस के माध्यम से मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी दिया।

    इस अवसर पर एस सी सेल के उपाध्यक्ष रविंद्र बिट्टू, बीपीए के अध्यक्ष अनुराग शर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र राव, प्रधान चौगान निर्गेश ठाकुर , प्रधान बीड़ सुरेश ठाकुर, प्रधान क्योर शिव कुमार , प्रधान बड़ा भंगाल मनसा राम , प्रधान गुनेहड़ अंजना देवी , रॉबिन ठाकुर , कपिल शर्मा, दुनी चन्द, पुनु राम, सुरेश कुमार , राजन सूद , सुमन गोस्वामी , शशि राणा , मोहिंदर डोहरी , डॉक्टर सुषमा राणा, वीडियो बैजनाथ राकेश पटियाल , एसडीओ जल शक्ति विभाग शरती शर्मा, एसडीओ लोक निर्माण विभाग अरविंद शर्मा , सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं