मतदान केन्द्रों की ड्राफ्ट सूचियां प्रकाशित : जिला निर्वाचन अधिकारी - Smachar

Header Ads

Breaking News

मतदान केन्द्रों की ड्राफ्ट सूचियां प्रकाशित : जिला निर्वाचन अधिकारी

मतदान केन्द्रों की ड्राफ्ट सूचियां प्रकाशित : जिला निर्वाचन अधिकारी’
  

आपत्ति या सुझाव 8 सितम्बर तक कर सकते हैं प्रस्तुत




धर्मशाला : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा  हेमराज बैरवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कांगड़ा के सभी 15 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों नुरपुर, इंदौरा, फतेहपुर, ज्वाली, देहरा, जस्वां प्रागपुर, ज्वालामुखी, जयसिंहपुर, सुलह, नगरोटा, कांगड़ा, शाहपुर, धर्मशाला, पालमपुर तथा बैजनाथ विस की मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूचियां (ड्राफ्ट लिस्ट) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 25 के प्रावधानों के अनुसार तैयार कर दी गई हैं। यह सूचियां जनसाधारण के निःशुल्क निरीक्षण के लिए 8 सितम्बर तक  उपायुक्त कार्यालय, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(एसडीएम) नुरपुर, इंदौरा, फतेहपुर, ज्वाली, देहरा, ज्वालामुखी, जयसिंहपुर, नगरोटा, कांगड़ा, धीरा, पालमपुर, बैजनाथ तथा जिला की सभी तहसीलों व उप तहसीलों उपलब्ध रहेंगी।

उन्होंने बताया कि ड्राफ्ट प्रकाशन में मतदान केन्द्र का नाम, भवन जिसमें मतदान केन्द्र स्थित है, इस बारे सारी जानकारी प्रारूप सूची में दर्शाई गई है। उन्होंने कहा कि इन मतदान केन्द्रों की सूची के संबंध में कोई आपत्ति या सुझाव को उपायुक्त कार्यालय या संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(एसडीएम) के कार्यालय में 8 सितम्बर, 2024 तक प्रस्तुत किया जा सकता है। आपत्तियों और सुझावों का निपटारा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 12 सितम्बर, 2024 तक किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं