एसपी नूरपुर के दिशानिर्देश पर पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसने शुरू कर दिया
एसपी नूरपुर के दिशानिर्देश पर पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसने शुरू कर दिया
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
इसी कड़ी में रैहन पुलिस के चौकी प्रभारी एएसआई भजन जरियाल के नेतृत्व में एचएचसी दिनेश कुमार, आरक्षी यातायात इकाई गुरदीप सिंह ने मंगलवार रात को राजा का तालाब के मुख्य चौक पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले तीन वाहन के चालान किए।
पुलिस ने एक ट्रक ड्राइवर का चालान किया।जो ज्वाली की तरफ जा रहा था। वहीं एक मोटर साइकिल चालक व एक स्कूटी सवार का शराब पीकर वाहन चलाने पर चालान किया।
रैहन पुलिस के चौकी प्रभारी एएसआई भजन जरियाल ने बताया कि एसपी नूरपुर के निर्देशानुसार पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने पर कस्बा राजा का तालाब में तीन वाहनों के चालान किए हैं।उन्होंने वाहन चालकों शराब पीकर गाड़ी न चलाने की हिदायत दी है।वहीं उक्त अभियान को यथावत जारी रखने की बात कही है।
कोई टिप्पणी नहीं