आयुर्वेदिक फार्मेसी कॉलेज जोगिन्दर नगर में बताई प्रदेश सरकार की योजनाएं
आयुर्वेदिक फार्मेसी कॉलेज जोगिन्दर नगर में बताई प्रदेश सरकार की योजनाएं
विद्यार्थियों को नशे के प्रति किया जागरूक, सरकार की हिम समाचार एप्प को भी करवाया डाउनलोड
जोगिन्दर नगर : सूचना एवं जन संपर्क विभाग के जोगिन्दर नगर स्थित सहायक लोक संपर्क अधिकारी (ए.पी.आर.ओ.) कार्यालय के माध्यम से आज आयुर्वेदिक फार्मेसी कॉलेज जोगिन्दर नगर में प्रदेश सरकार की विभिन्न विकासात्मक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाई गई। इस बीच जहां विद्यार्थियों से नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहने तो वहीं इस बारे व्यापक जन जागरूकता लाने का भी आह्वान किया गया। इस दौरान प्रदेश सरकार की हिम समाचार एप्प बारे जानकारी दी गई तथा इसे कॉलेज विद्यार्थियों के स्मार्टफोन में डाउनलोड भी करवाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राकेश थम्मन ने की।
इस बात की पुष्टि करते हुए ए.पी.आर.ओ जोगिन्दर नगर राजेश जसवाल ने बताया कि आयुर्वेदिक फार्मेसी कॉलेज जोगिन्दर नगर स्थित अपरोच रोड में आज सूचना एवं जन संपर्क विभाग के माध्यम से कॉलेज विद्यार्थियों को प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। जिसमें मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना, स्वयं रोजगार योजना, राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना, डॉक्टर वाई.एस. परमार विद्यार्थी ऋण योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, शगुन योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी शामिल है। पात्र कॉलेज विद्यार्थियों से जहां सरकार की इन योजनाओं का लाभ उठाने तो वहीं दूसरे लोगों को भी इन योजनाओं से संबंधित जानकारी साझा करने का आह्वान किया गया।
राजेश जसवाल ने बताया कि इस दौरान समाज में फैले विभिन्न तरह के नशों बारे भी जानकारी को साझा किया गया। विद्यार्थियों से जहां समाज में फैले विभिन्न तरह के नशे के प्रचलन से बचने तो वहीं समाज के दूसरे लोगों को भी जागरूक करने पर बल दिया। नशा एक ऐसा धीमा जहर है जो न केवल व्यक्ति को मानसिक व शारीरिक तौर पर अक्षम बनाता है बल्कि व्यक्ति व परिवार को आर्थिक तौर पर नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ भविष्य निर्माण में भी बाधक का काम करता है। इस बीच कॉलेज विद्यार्थियों से स्वयं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखते हुए समाज में व्यापक जन जागरूकता लाने का भी आह्वान किया।
इस दौरान प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी नीतियों, कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों की जानकारी प्रदान करने के लिए शुरू किये गए हिम समाचार एप्प को भी डाउनलोड करवाया गया। इस एप्प के माध्यम से जहां प्रतिदिन प्रदेश सरकार की विभिन्न गतिविधियों एवं निर्णयों की जानकारी उपलब्ध रहती है तो वहीं विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारी भी हासिल की जा सकती है।
हिम समाचार एप्प के माध्यम से लाभान्वित होंगे कॉलेज विद्यार्थी : प्रो. राकेश थम्मन
इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राकेश थम्मन ने संस्थान में यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का आभार व्यक्त किया। साथ ही आशा व्यक्त की कि इस शिविर के माध्यम से जहां कॉलेज विद्यार्थी प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों व कार्यक्रम से लाभान्वित होंगे तो वहीं नशे जैसी सामाजिक बुराई से स्वयं को दूर रखते हुए समाज को जागृत करने का कार्य भी करेंगे। साथ ही कहा कि प्रदेश सरकार की हिम समाचार एप्प के माध्यम से जहां सरकार के विभिन्न निर्णयों की जानकारी से कॉलेज विद्यार्थी अपडेट रहेंगे तो वहीं विभिन्न योजनाओं की जानकारी हासिल कर लाभान्वित भी होंगे।
इस मौके पर कॉलेज के प्राध्यापक प्रो. सुरेश भंडारी, प्रो. स्वाती, प्रो. श्वेता, प्रो. श्रुति शर्मा, प्रो. शालिनी सहित कॉलेज के अन्य कर्मचारी जिसमें शिवानी सूद, रुचि पंत सहित कॉलेज के विद्यार्थी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं