लाहडू पंचायत में हुआ वॉलीबॉल का टूर्नामेंट
लाहडू पंचायत में हुआ वॉलीबॉल का टूर्नामेंट
( ज्वाली : अमित गुलेरिया )
उप मंडल ज्वाली के अधीन ग्राम पंचायत लाहडू में वॉलीबॉल का टूर्नामेंट करवाया गया जिसमें 16 टीमें भाग ले रही थी जिसमें आपको बताते चले की लाहडू पंचायत में तीन-चार साल से यह टूर्नामेंट खेला जा रहा है जो इस टूर्नामेंट में जो जीतेगा उसको 11000 रुपए की नगद राशि दी जाएगी जो दूसरे नंबर पर टीम रहेगी उसको 8100 मिलेगा और इस बार लाहडू टीम विजेता रही और दूसरी तरफ सोल्धा टीम उपविजेता रही लाहडू टीम को 11000 दिए गए और सोल्धा को 8100 सो रुपए मिले |
कोई टिप्पणी नहीं