ट्रेन से कटकर वृद्ध की हुई मौत
अंबारी : सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फूलपुर कोतवाली के पूराघंनी गांव के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत हो गई। इस घटना से मृतक के घर मातम छाया हुआ है।
पूराघंनी गांव निवासी प्रकाश (60) पुत्र सूचित शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे घर से शौच के लिए रेलवे ट्रैक की तरफ गए थे। इस बीच गोदान अप की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं