करंट की चपेट में आने से युवक की हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

करंट की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

ऊंचाहार (रायबरेली) : सूर्यपाल सिंह खेती करने साथ ही बिना किसी प्रशिक्षण के बिजली लाइन जोड़ने का काम करता था। क्षेत्र के पूरे मातादीन मजरे कंदरावां गांव में खंभे पर चढ़कर तार जोड़ रहा युवक करंट की चपेट में आकर जमीन पर गिर पड़ा। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की।



करंट से झुलसने के साथ ही जमीन पर गिरने से उसे गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से वहां अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद पुलिस मौकै पर पहुंची और घटना की जांच की। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है।

क्षेत्र के कंदारावां गांव निवासी संतशरण सिंह उर्फ कल्लू (48) पुत्र स्व. सूर्यपाल सिंह खेती करने साथ ही बिना किसी प्रशिक्षण के बिजली लाइन जोड़ने का काम करता था। मंगलवार शाम वह गांव में बिजली का तार जोड़ने के लिए खंभे चढ़ गया। उस समय आपूर्ति चालू थी। जिससे वह करंट की चपेट में आकर जमीन पर गिर पड़ा।

कोई टिप्पणी नहीं