नशीली दवाओं से संबंधित रिकॉर्ड न रखना चम्बा के दवा विक्रेताओं को पड़ा महंगा
नशीली दवाओं से संबंधित रिकॉर्ड न रखना चम्बा के दवा विक्रेताओं को पड़ा महंगा
( चंबा : जितेन्द्र खन्ना )
चम्बा : नशीली दवाओं से संबंधित रिकॉर्ड न रखना जिला चम्बा के दवा विक्रेताओं को महंगा पड़ गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर 6 दुकानें बंद करवा दी हैं। इसके अतिरिक्त 40 दवा विक्रेताओं को विभाग की ओर से नोटिस भी जारी किए गए हैं। यह कार्रवाई सहायक दवा नियंत्रक धर्मशाला की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की है। जानकारी के अनुसार विभाग की टीम ने जिला मुख्यालय चम्बा सहित सरोल व भरमौर में औचक निरीक्षण के लिए दबिश दी और विभिन्न दवा विक्रेताओं की दुकानों में पहुंचकर दस्तावेजों का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान कार्रवाई को अंजाम देते हुए 4 दवा विक्रेताओं के 7 दिनों के लिए लाइसेंस निलंबित किए गए। साथ ही दो दवा विक्रेताओं के एक महीने के लिए लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। इन सभी 6 दुकानों को विभाग द्वारा बंद करवा दिया गया है। इसके अतिरिक्त 40 दवा विक्रेताओं को उचित रिकॉर्ड ना रखने के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि इन दवा विक्रेताओं ने कारण बताओ नोटिस का संतोषजनक उत्तर ना दिया तो उन पर भी नियम अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बहरहाल इस कार्रवाई के बाद जिला चम्बा के दवा विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्बा डॉ. विपिन ठाकुर ने बताया कि दस्तावेजों में अनियमितताएं पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से है कार्रवाई अमल में लाई गई है। उन्होंने दवा विक्रेताओं से नशीली दवाओं से संबंधित रिकॉर्ड रखने का आह्वान भी किया है।
कोई टिप्पणी नहीं