जिला मुख्यालय चम्बा स्थित नए बस अड्डे पर रविवार को ड्राइवर दिवस के उपलक्ष्य पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जिला मुख्यालय चम्बा स्थित नए बस अड्डे पर रविवार को ड्राइवर दिवस के उपलक्ष्य पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस दौरान सीटू की जिला महासचिव सुदेश कुमारी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। ड्राइवर यूनियन की ओर से अध्यक्ष मनोज टंडन ने मुख्य अतिथि को सम्मानित करने की रस्म अदा की। इस दौरान निजी व निगम प्रबंधन के चालकों ने अपने विचार, समस्याएं और मांगें भी सांझा की। इस मौके पर अध्यक्ष मनोज टंडन ने सभी चालकों से अपने मांगों को लेकर एकजुट होने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सभी चालक दिन-रात मेहनत तो करते हैं लेकिन इसके बावजूद भी उनके पेशे को समाज में सम्मान की दृष्टि से नहीं देखा जाता है। इसके अतिरिक्त उनकी समस्याओं का समाधान करने वाला भी कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि अब एकता ही उन्हें शोषण से मुक्त कर सकती है। इस मौके पर मुख्य अतिथि सुदेश कुमारी ने कहा कि समाज में चालकों और परिचालकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। दिन-रात मेहनत करने के बावजूद भी उनकी सामाजिक सुरक्षा के लिए अब तक सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इसके अतिरिक्त चालकों का न्यूनतम वेतन भी तय नहीं है। सीटू की ओर से इनकी मांगों को लेकर जल्द ही आवाज बुलंद को जाएगी और सरकार से पत्राचार करके इनकी मांगों को पूरा करवाया जाएगा। इस मौके पर यूनियन की ओर से बेहतरीन कार्य करने वाले चालकों को सम्मानित भी किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं