बाइक हुई दुघर्टनाग्रस्त, दो युवकों की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
उत्तर प्रदेश : हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई। मथुरा के बलदेव मार्ग पर आरएसएस मेडिकल कॉलेज के पास रविवार रात 8:30 बजे दो बाइकें आपस में भिड़ गईं। एक बाइक पर पीछे बैठी सवारी भी गंभीर रूप से घायल हो गई।
थानाध्यक्ष त्रिलोकी सिंह ने बताया कि हादसे में सोनवीर सिंह (32) पुत्र विक्रम निवासी अमीरपुर थाना बलदेव व दूसरा बाइक सवार कृष्णा (22) पुत्र हरिओम निवासी ग्राम अवैरनी की मौत हुई है। कृष्णा के साथ बैठा नागेंद्र निवासी अवैरनी घायल है।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दे दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।
कोई टिप्पणी नहीं