एक्सेलसियर पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी में मनाया गया शिक्षक दिवस
एक्सेलसियर पब्लिक स्कूल (सीनियर सेकेंडरी ) में मनाया गया शिक्षक दिवस |
( बटाला : अविनाश, संजीव, चरण सिंह )
एक्सेलसियर पब्लिक स्कूल (सीनियर सेकेंडरी ) में मुख्य अध्यापिका मोनिका कपूर जी के नेतृत्व में दरीति हाउस की तरफ से शिक्षक दिवस के लिए विशेष सभा का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के सभी विद्यार्थी, अध्यापकगण शामिल हुए। विशेष सभा की शुरुआत प्रार्थना से की गई । 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक दिवस पर भाषण प्रस्तुत किया जिसमें बताया गया कि शिक्षक दिवस डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के रुप में मनाया जाता है और वह भारत के राष्ट्रपति थे । ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने नाटक पेश कर बताया कि हर व्यक्ति के जीवन की कामयाबी के पीछे एक गुरु अर्थात् अध्यापक का ही हाथ होता है । छात्रों द्वारा नाटक और भाषण जैसी प्रस्तुतियों के माध्यम से शिक्षकों के प्रति अपना सम्मान और आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या मोनिका कपूर जी ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों का धन्यवाद किया और उन्हें शिक्षक दिवस की बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं