बनाल के व्यक्ति ने पेश की मिसाल - Smachar

Header Ads

Breaking News

बनाल के व्यक्ति ने पेश की मिसाल

बनाल के एक व्यक्ति ने पेश की मिसाल,

सड़क किनारे खुली नाली बने इसके लिए पैतृक मकान को गिरवाया




( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )

आपको बता दें जखाड़ा -बनाल मार्ग को चौड़ा व समतल करने के लिए विभाग द्बारा नालियों का कार्य शुरू करवाया हुआ हैं । जिसमें  जहां कुछ लोग हो रहे कार्य में रुकाबट पैदा करने बाले का प्रयास कर रहे हैं । तो वहीं बनाल निवासी एक व्यक्ति राज कुमार ने मिसाल पेश करते हुए मार्ग को चौड़ा करने व नालियां पर्याप्त आकार में बने इसके लिए अपने पैतृक मकान की कुर्बानी दे दी । एक भेंटवार्ता में राज कुमार ने कहा उक्त स्थल पर खतरनाक मोड़ पड़ता है ।जिसे चौड़ा व नालियां भी अच्छी बने इसके लिए उन्होंने अपने कच्चे मकान को गिरवा  दिया है । साथ ही उन्होंने  लोगों से भी अपील की है कि अगर क्षेत्र में हो रहे  विकास के दौरान थोड़ी -बहुत जमीन देनी भी पड़े तो दे देनी चाहिए ताकि लोगों को सहूलियत मिल पाए ।

वही विभाग ने भी राज कुमार की तारीफ की है।

कोई टिप्पणी नहीं