बनाल के व्यक्ति ने पेश की मिसाल
बनाल के एक व्यक्ति ने पेश की मिसाल,
सड़क किनारे खुली नाली बने इसके लिए पैतृक मकान को गिरवाया
( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )
आपको बता दें जखाड़ा -बनाल मार्ग को चौड़ा व समतल करने के लिए विभाग द्बारा नालियों का कार्य शुरू करवाया हुआ हैं । जिसमें जहां कुछ लोग हो रहे कार्य में रुकाबट पैदा करने बाले का प्रयास कर रहे हैं । तो वहीं बनाल निवासी एक व्यक्ति राज कुमार ने मिसाल पेश करते हुए मार्ग को चौड़ा करने व नालियां पर्याप्त आकार में बने इसके लिए अपने पैतृक मकान की कुर्बानी दे दी । एक भेंटवार्ता में राज कुमार ने कहा उक्त स्थल पर खतरनाक मोड़ पड़ता है ।जिसे चौड़ा व नालियां भी अच्छी बने इसके लिए उन्होंने अपने कच्चे मकान को गिरवा दिया है । साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि अगर क्षेत्र में हो रहे विकास के दौरान थोड़ी -बहुत जमीन देनी भी पड़े तो दे देनी चाहिए ताकि लोगों को सहूलियत मिल पाए ।
वही विभाग ने भी राज कुमार की तारीफ की है।
कोई टिप्पणी नहीं