कक्षा छह की छात्रा से युवक ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
जरीफनगर (बदायूं ) : कक्षा छह की छात्रा को एक युवक झूठ बोलकर स्कूल से ले गया और कार में उसके साथ दुष्कर्म किया। घर पहुंचकर छात्रा ने परिजन को घटना की जानकारी दी। इसके बाद मां ने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
छात्रा का कहना है कि विवेक ने उसे कार की पीछे वाली सीट पर बैठाया। आगे जाकर सुनसान जगह पर कार रोक दी और उसके साथ दुष्कर्म किया। एक घंटे तक वह छात्रा को अपने कब्जे में रखे रहा। इसके बाद धमकी देकर छोड़ा कि अगर किसी को बताया तो उसे व उसके परिवार वालों को जान से मार देगा।
थाना क्षेत्र की रहने वाली 13 साल की बालिका कस्बे के ही एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा छह की छात्रा है। रोजाना की तरह मंगलवार को वह स्कूल गई थी। बताते हैं कि गांव का विवेक कार से स्कूल पहुंचा और प्रधानाचार्य को बताया कि छात्रा को उसके पिता ने बुलाया है। इसके बाद बालिका को उसके साथ भेज दिया गया।
घर जाकर उसने किसी को कुछ नहीं बताया। बुधवार सुबह वह स्कूल नहीं गई। न जाने की कोई वजह भी नहीं बताई। छात्रा की हालत देख मां ने जब पूछा तब उसने पूरी घटना बताई। इसके बाद मां जरीफनगर थाने गई व पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा का मेडिकल कराया जा रहा है।
थानाध्यक्ष रविकरण ने बताया कि आरोपी विवेक का छात्रा के घर आना-जाना है। छात्रा उसे चाचा कहती है। पुलिस ने प्रधानाचार्य से जब इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि दोनों परिवारों को वह जानते हैं। दोनों ही स्कूल में आते रहे हैं, इसलिए उन्होंने छात्रा को युवक के साथ भेज दिया। वहीं, छात्रा की मां ने बताया कि आरोपी गलत निगाह रखता था। उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि युवक इस तरह की हरकत कर जाएगा।
दुष्कर्म की घटना के बाद से छात्रा खासी दहशत में है। सोमवार शाम से ही वह घर में किसी से कुछ नहीं बोली। सुबह स्कूल जाने से मना कर दिया। मां को बेटी के चेहरे पर दहशत साफ नजर आ रही थी। उसने बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे जब काफी समझाकर पूछा तब छात्रा पूरी घटना बताते हुए मां से बिलख-बिलख कर रोने लगी।
कोई टिप्पणी नहीं