राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा एन एस एस दिवस का हुआ आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा एन एस एस दिवस का हुआ आयोजन

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में आज संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा एन एस एस दिवस का आयोजन किया गया। 




( पालमपुर : केवल कृष्ण )

पालमपुर : यह दिवस सन 26 सितंबर 1969 को महात्मा गांधी के जन्म शताब्दी के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ महेंद्र पाल ने शिरकत की। मंचसंचालक स्वयंसेवियों सोनाली और राहुल ने प्राचार्य महोदय का हार्दिक स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा को स्पष्ट किया। इसके पश्चात स्वयंसेवियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों जैसे गीत गायन , एकल और सामूहिक नृत्य कला,गिटार वादन, लघु वक्तव्यों का बेहतरीन प्रदर्शन किया। मुख्यातिथि ने अपने शुभकामित वक्तव्य से स्वयंसेवियों को एनएसएस के वास्तविक उद्देश्य और क्रियाकलापों  से परिचित करवाते हुए कहा कि एन एस एस उद्दात उद्देश्यों से परिचालित ऐसी इकाई है जिसके माध्यम से सामुदायिक धारणा, आत्मबल, संकल्प शक्ति और सेवा भाव आदि विकसित होने के अवसर प्राप्त होते हैं। सभी स्वयंसेवियों को सच्चे मन और समर्पण भाव से कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा सुझाई गई गतिविधियों को कार्यान्वित करना है। कार्यक्रम अधिकारियों प्रो राजीव भूरिया और प्रो पूनम शर्मा ने बताया कि इस शुभ अवसर पर आयोजन से पूर्व नशा निषेध और रक्तदान के महत्व पर  पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें लगभग बाईस प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रो अरुण चंद्र, प्रो राका शर्मा, प्रो कल्पना ऋषि, डॉ अनुपमा, डॉ अनीता सरोच, प्रो बोविन्दर, डॉ मीनाक्षी, प्रोफेसर मनीषा, प्रो सुनीता, प्रो कमलेश, डॉ साहिल , प्रो मंजू बाला और डॉ आशु फुल्ल उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं