डोहब में पानी में नहाते समय युवक की डूबने से हुई मौत
डोहब में पानी में नहाते समय युवक की डूबने से हुई मौत।
( शाहपुर : जनक पटियाल )
शाहपुर : पुलिस थाना शाहपुर के तहत पड़ते गांव डोहब में एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। आपको बता दें कि युवक 12 वीं कक्षा में शाहपुर स्कुल में पढ़ता था। पिछले कल डोहब में खड्ड में नहाते समय पानी में डूबने से दुखद मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान प्रियांशु पुत्र अपराजित निवासी गांव डोहब के रूप में हुई है। वहीं मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी शाहपुर करतार चंद ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धर्मशाला भेज दिया है तथा आज पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं बीएनएसएस की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है व आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं