घटनालू चौक में पुलिस ने पकड़ी 9 बोतल अवैध शराब की बरामद - Smachar

Header Ads

Breaking News

घटनालू चौक में पुलिस ने पकड़ी 9 बोतल अवैध शराब की बरामद

घटनालू चौक में पुलिस ने पकड़ी 9 बोतल अवैध शराब की बरामद




( शाहपुर : जनक पटियाल )

शाहपुर : पुलिस थाना शाहपुर के तहत पुलिस टीम ने 6750 मिलीलीटर अवैध शराब पकड़ी है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी शाहपुर करतार चंद ने  बताया कि पुलिस टीम ने देर रात गश्त के दौरान पठानकोट मंडी हाइवे पर घटनालू चौक में पवन सिंह पुत्र बिहारी लाल निवासी सिहुंआ से 9 बोतल (6750 मिलीलीटर) संतरा मार्का अवैध शराब बरामद की है। जिस पर  पुलिस थाना शाहपुर में आरोपी पवन सिंह के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं