जर्जर विद्युत लाइन की तार टूटकर ट्रैक्टर पर गिरने से ट्रक्टर में लगी आग
जर्जर विद्युत लाइन की तार टूटकर ट्रैक्टर पर गिरने से ट्रक्टर में लगी आग, किसान ने कूद कर बचाई जान
सहारनपुर : थाना तीतरों के गांव सालियर के जंगल में विद्युत लाइन की तार टूटकर खेत पर पशुओं के लिये चारा लेने जा रहे एक किसान ट्रैक्टर ट्राली पर गिरने से बड़ा हादसा होने से टल गया | तार गिरने से ट्रैक्टर में आग लग गई | किसान ने ट्रैक्टर से कूद कर अपनी जान बचाई | खेतों से गुजर रहे विद्युत तारों जर्जर होने की शिकायत कई बार किसान विद्युत अधिकारियों से कर चुके हैं | इसके बाद भी तार नहीं बदले जाने से लगातार घटनाएं बढ़ रही हैं |
कोई टिप्पणी नहीं