जीजीडीएसडी महाविद्यालय में केंद्रीय छात्र परिषद सीएससीए का गठन - Smachar

Header Ads

Breaking News

जीजीडीएसडी महाविद्यालय में केंद्रीय छात्र परिषद सीएससीए का गठन

जीजीडीएसडी महाविद्यालय में केंद्रीय छात्र परिषद (सीएससीए) का गठन



 

कांगड़ा : गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय राजपुर में आज शैक्षणिक सत्र 2024 -2025 के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार मैरिट के आधार पर  केंद्रीय छात्र परिषद का गठन किया। गया महाविद्यालय के निदेशक व प्राचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

महाविद्यालय की केंद्रीय छात्र परिषद सलाहकार समिति के सदस्य सचिव सहायक प्राध्यापक सुमन कुमार ने महाविद्यालय के निदेशक व प्राचार्य और समिति के सदस्य, सहायक प्राध्यापक  डॉ. ध्रुव देव शर्मा व सहायक प्राध्यापक अरविंद कुमार की उपस्तिथि में नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई । 

नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों में बीएससी मेडिकल तृतीय वर्ष  की छात्रा सिमरन जसरोतिया ने अध्यक्ष, बीबीए तृतीय वर्ष  की पल्लवी ने उपाध्यक्ष, बीए द्वितीय वर्ष की कनिका देवी ने सचिव पद की शपथ ग्रहण की।  इसी मौके पर प्रत्येक कक्षा के कक्षा प्रतिनिधियों को भी शपथ दिलाई गई। बीकॉम तृतीय वर्ष से सुनैना, बीए तृतीय वर्ष से नीतिका,  बीए द्वितीय वर्ष से साक्षी, बीएससी नान मेडिकल द्वितीय वर्ष से नयन आर खवाला, बीएससी मेडिकल द्वितीय वर्ष से जाहन्वी सुग्गा, बीए प्रथम वर्ष से प्रांजुल, बीएससी नॉन मेडिकल प्रथम वर्ष से साहिल राणा, बीएससी मेडिकल प्रथम वर्ष से तन्वी ने कक्षा प्रतिनिधी की शपथ ली। केंद्रीय छात्र परिषद में महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब से बीए द्वितीय वर्ष से लक्षिका गोस्वामी, कल्चरल सेल से बीकॉम तृतीय वर्ष की शालिनी और बीए प्रथम वर्ष की दीपाली ने, एनएसएस से बीकॉम तृतीय वर्ष की आस्था और बीकॉम तृतीय वर्ष के राहुल ने भी शपथ ग्रहण की। महाविद्यालय की केंद्रीय छात्र परिषद सलाहकार समिति के सदस्य सचिव सहायक प्राध्यापक सुमन कुमार ने बताया की केंद्रीय छात्र परिषद का गठन विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए मेरिट के आधार पर किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं