शादी समारोह से लौट रहे परिवार की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, 3 की हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

शादी समारोह से लौट रहे परिवार की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, 3 की हुई मौत

शादी समारोह से लौट रहे परिवार की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, 3 की हुई मौत 




( चम्बा : जितेन्द्र खन्ना )

चम्बा : भरमौर- ग्रीमा मार्ग पर सावनपुर के समीप सोमवार देर रात एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार दो सगे भाइयों सहित एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे में मृतकों की पहचान कमलेश और विजय दोनों पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम पंचायत संचुई और तृप्ता देवी पत्नी विजय कुमार निवासी ग्राम पंचायत संचूई तहसील भरमौर जिला चम्बा के रूप में हुई है। इस हादसे में नंदिनी पुत्री विजय कुमार और शिवकुमार पुत्र मानसिंह गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह सभी देर रात कार में सवार होकर शादी विवाह से लौट रहे थे। सावनपुर के समीप अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। जिसके परिणाम स्वरूप कमलेश, विजय और तृप्ता की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य आरंभ किया। पुलिस ने सभी शव कब्जे में लिए। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। वहीं, नंदिनी को प्राथमिक उपचार के बाद नागरिक अस्पताल भरमौर में भर्ती कर लिया गया है जबकि शिवकुमार को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज चम्बा रेफर किया गया है। एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके हादसे के विस्तृत कारणों की जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं