हिमाचल जनता पार्टी के सदस्यों ने SDM को सौंपा ज्ञापन
हिमाचल जनता पार्टी के सदस्यों ने SDM को सौंपा ज्ञापन
( पालमपुर : केवल कृष्ण )
पालमपुर : आज 19 नवम्बर 2024 दिन मंगलवार को उपमंडल अधिकारी (SDM) कार्यालय पालमपुर के माध्यम से हिमाचल प्रदेश सरकार को शहीद मेजर सुधीर वालिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनुरी को (ESI) के अन्तर्गत लाने के बारे , हिमाचल जनता पार्टी के सदस्यों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया l इस मौके पर हिमाचल जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष पवन कटोच ,महासचिव नारायण सिंह डोगरा, कोषाध्यक्ष कुलवंत ठाकुर, शहीद मेजर सुधीर कुमार वालिया की बहन आशा वालिया। ओर स्थानीय जनता मौजूद रही । नारायण सिंह डोगरा ने बताया कि सरकार के इस फैसले से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा । ओर पालमपुर हस्पताल पर भी इसका असर पड़ेगा। अगर सरकार को ESI संस्थान ही बनाना है तो बनुरी में ही खाली पड़ी पंचायत घर की बिल्डिंग में बनाया जाए। अगर सरकार हमारी बात पर विचार नहीं करती है तो मजबूरन हमें न्यायालय का रुख करना पड़ेगा।
कोई टिप्पणी नहीं