छन्नी के रिहायशी मकान से पुलिस ने 91.4 ग्राम चिटा व 38 हजार रु की नगदी की बरामद
छन्नी के एक रिहायशी मकान से पुलिस ने 91.4 ग्राम चिटा व 38 हजार रु की नगदी बरामद कर दो सगे भाइयों को लिया हिरासत में
( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )
आपको बता दें पुलिस थाना डमटाल के तहत पड़ते छन्नी में पुलिस ने एक रिहायशी मकान से 91.4 ग्राम चिट्टा व 38 हजार रु की नगदी बरामद कर दो सगे भाइयों को हिरासत में लिया है । इस बारे में शुक्रवार करीब 11 बजे जानकारी देते हुए SP नूरपुर अशोक रत्न ने बताया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छन्नी में एक घर की तलाशी ली । जिस दौरान वहां से 91.4 ग्राम चिट्टा व 38 हजार रु की नगदी पुलिस के हाथ लगी । बताया इस दौरान पुलिस ने दो सगे भाइयों तम्मा व खन्ना को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।
बताया हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियो के खिलाफ पहले भी दो -दो मामले दर्ज हैं।
कोई टिप्पणी नहीं