चंबा की प्लूयर पंचायत के सराडह गांव में अग्निकांड,लाखों का नुकसान - Smachar

Header Ads

Breaking News

चंबा की प्लूयर पंचायत के सराडह गांव में अग्निकांड,लाखों का नुकसान

चंबा की प्लूयर पंचायत के सराडह गांव में अग्निकांड,लाखों का नुकसान 

(चंबा : जितेन्द्र खन्ना) 

इस घटना में करीब तीस लाख रूपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह बिजली का शाट सर्किट माना जा रहा है।आग लगने से तीन दुकानें जलकर राख हो गई।

आग के कारण दुकान में रखे सामान के फटने के धमाके की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड जुट गई। उन्होंने तुरंत बेकाबू आग पर काबू पाने का प्रयास आरंभ करने के साथ ही दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना पाते ही चंबा से दमकल विभाग की टीम भी वाहन सहित मौके पर पहुंच गई। दमकल विभाग की टीम ने लोगों के सहयोग से कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मगर तब तक तीनों दुकानों में रखा सामान आग की भेंट चढ चुका था। इस घटना में दुकान के निचले हिस्से के रिहायशी मकान की छत को भी नुकसान हुआ है। उधर, प्लयूर पंचायत के पूर्व प्रधान हसनदीन ने बताया कि आग की इस घटना में तीन दुकानें पूरी तरह जल गई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सदर विधायक व एसडीएम ने मौके का दौरा कर लिया है। उन्होंने बताया कि सदर विधायक ने प्रभावितों को हरसंभव मदद की बात कही है।

आग की इस घटना में प्रभावित लोगों में बशीर पुत्र गिकी और गुलशन बानो पत्नी मोहम्मद रफीक दोनों वासी गांव सराडह और मनोहर कुमार वासी गांव सिढकुंड शामिल हैं। इनमें बशीर कपडे व जूते, गुलशन बानो मनयारी और मनोहर मोटर मैकेनिक का काम करता था।


कोई टिप्पणी नहीं