नंगल के जंगल में कटे हरे खैर के पेड़, विभाग ने कब्जे में लेकर कार्रवाही की शुरू - Smachar

Header Ads

Breaking News

नंगल के जंगल में कटे हरे खैर के पेड़, विभाग ने कब्जे में लेकर कार्रवाही की शुरू

नंगल के जंगल में कटे हरे खैर के पेड़, विभाग ने कब्जे में लेकर कार्रवाही की शुरू




( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )

आपको बता दें वन  परिक्षेत्र रे के तहत पड़ती बीट नंगल के जंगल से खैर तस्करों द्बारा खैर के हरे पेड़ काट लिए हैं। जिन्हें विभाग ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है । इस बारे में गुरुवार दोपहर बाद करीब एक बजे जानकारी देते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी चैन सिंह ठाकुर ने बताया विभाग को सूत्रों अनुसार जानकारी मिली थी कि नंगल के जंगल से खैर के पेड़ काटे गए हैं । जिस पर विभाग ने त्वरित कार्रवाही करते हुए मौके पर पहुंच कर कटे हुए खैर के पेड़ों को कब्जे में जांच शुरू कर दी है । बताया फिलहाल 4 पेड़ कटने की जानकारी है । वहीं खैर काटने के मामले में स्थानीय 3 लोग भी विभाग के हत्थे लगे हैं। टीम में डिप्टी रेंजर रविन्द्र सिंह ,बन रक्षक पनम सिंह सहित अन्य शामिल रहे |

कोई टिप्पणी नहीं