चम्बा में टीकाकरण वाहन की मिली सौगात, दंडाधिकार अमित मैहरा ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - Smachar

Header Ads

Breaking News

चम्बा में टीकाकरण वाहन की मिली सौगात, दंडाधिकार अमित मैहरा ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

चम्बा में टीकाकरण वाहन की मिली सौगात, दंडाधिकार अमित मैहरा ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना




( चम्बा : जितेन्द्र खन्ना )

जिला चम्बा में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय टीकाकरण वाहन की सौगात मिली है। गुरुवार को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी चम्बा अमित मैहरा ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्बा डॉ. विपिन ठाकुर और जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जालम सिंह भारद्वाज भी मौजूद रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन ठाकुर ने बताया कि यह वाहन शिमला और धर्मशाला से वैक्सीन लाने सहित जिला चम्बा के कोने-कोने में भेजने के लिए उपयोग किया जाएगा। इससे जिले के दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ होंगी। उन्होंने कहा कि बीते कई वर्षों से विभिन्न मंचों के माध्यम से इस वाहन की मांग उठाई जा रही थी। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन लाने और भेजने में काफी दिक्कतें पेश आ रही थी। उन्होंने वाहन की सौगात देने के लिए न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड हिसार सहित उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपस्वाल का आभार भी प्रकट किया।

कोई टिप्पणी नहीं