हिम आंचल पेंशनर संघ चम्बा की मासिक बैठक लोक निर्माण विभाग के परिधि गृह में की गई आयोजित
हिम आंचल पेंशनर संघ चम्बा की मासिक बैठक गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग के परिधि गृह में आयोजित की गई।
( चम्बा : जितेन्द्र खन्ना )
चम्बा : बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रधान प्रेम सिंह बेदी ने की। इस दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सर्वप्रथम वक्ताओं ने दिपावली पर्व के उपलक्ष्य पर अग्रिम वेतन और पेंशन जारी करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। इस दौरान उन्होंने सरकार के समक्ष लंबित महंगाई भत्ते और डीए का भुगतान करने की मांग भी उठाई। प्रधान प्रेम सिंह बेदी ने कहा कि लंबित भुगतानों की अदायगी न होने के कारण सेवानिवृत कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन सरकार की ओर से उन्हें अब तक अनसुना ही किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने अपने वक्तव्य में पानी के बिलों में हो रही बढ़ोतरी का भी विरोध किया। साथ ही उन्होंने चिकित्सा भत्ते का भुगतान भी मांगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सा भत्ते का भुगतान न होने के कारण पेंशनरों को अपना उपचार करवाने में काफी असुविधा हो रही है। इस मौके पर अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करने की पहल पर वक्ताओं ने नगर परिषद और प्रशासन का आभार भी प्रकट किया। उन्होंने कहा कि अतिक्रमणकारियों पर समय-समय पर कार्रवाई होनी चाहिए ताकि राहगीरों और वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इस मौके पर ध्यान सिंह, पवन बेदी, नरेंद्र, ठाकुर सिंह, कुलदीप, सुभाष, शिवकरण चंद्रा सहित कई अन्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं