दी नकोदर तालाब कृषि सहकारी सभा के उपप्रधान ने किया लाखों का हेरफेर
दी नकोदर तालाब कृषि सहकारी सभा के उपप्रधान ने किया लाखों का हेरफेर,,
नियमों के विपरित समिति का उप प्रधान पिछले 3 सालों से सेल्समैन के पद पर तैनात,
( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )
जिला कांगड़ा के उप मंडल फतेहपुर के अंतर्गत दी नकोदर कृषि सहकारी सभा समिति के ढसोली स्थित डिपो में कथित रूप से लाखों रुपए की हेरफेर का मामला सामने आया है दी नकोदर तालाब सभा से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभा का उप प्रधान खुद ही अपने प्रस्ताव पर नियुक्ति के लिए हस्ताक्षर करता है और नियमों को दरकिनार कर लगभग 3 सालों से खुद ही सेल्समैन के पद पर कार्य कर रहा है।
हालांकि विभागीय दिशा निर्देशों के अनुसार सभा का कोई भी सदस्य 3 महीने से ज्यादा सेल्समैन की पद पर कार्य नहीं कर सकता है लेकिन नकोदर तालाब कृषि सहकारी सभा में पिछले कई वर्षों से नियमों को दरकिनार कर ऐसा कार्य किया जा रहा है । तथा उचित मूल्य की दुकान ढसोली से लगभग ढाई लाख रुपए पैसा भी सोसाइटी में जमा नहीं करवाया गया है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चुने हुए समिति सदस्य किस तरह कोऑपरेटिव सोसाइटी एक्ट के नियमों की शरेआम उड़ा रहे हैं। और गरीब उपभोक्ताओं का राशन डकार रहे हैं लेकिन सहकारिता विभाग कई वर्षों से मुक दशक बना हुआ है और सेल्समैन की स्थाई पद को भरने में पूरी तरह असफल साबित हुआ है।
इस संबंध में सभा के सचिव विजय धीमान ने बताया कि समिति का कोई भी सदस्य 3 महीने से ज्यादा सेलजमैन के पद पर कार्यरत नहीं हो सकता है लेकिन इसके लिए प्रबंधक कमेटी जिम्मेवार है।
कोई टिप्पणी नहीं