राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में पहाड़ी लेखक भगत राम मंडोत्रा ने अपनी लिखी पुस्तकें दान की - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में पहाड़ी लेखक भगत राम मंडोत्रा ने अपनी लिखी पुस्तकें दान की

कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में आज पुस्तक -दान अभियान  के अंतर्गत महाविद्यालय के पुस्तकालय में पहाड़ी संग्रह के लिए पहाड़ी लेखक भगत राम मंडोत्रा ने अपनी लिखी पुस्तकें दान की।



भगत राम गांव चम्बी , डा. संघोल, जिला  कांगड़ा  से संबंध रखते है। इन्होंने महाविद्यालय को नौ पहाड़ी किताबें भेट की जिनमें जुडदे पुल, रिहडू खोलू, परमवीर गाथा, चिहडू– मितडू, फूलल खटनालूये दे, सुरमेया च सुरमे, हिमाचल प्रदेश के शूरवीर योद्धा और परमवीर योद्धा शामिल हैं।  

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. उपेन्द्र शर्मा ने पुस्तक दान के लिए भगत राम का धन्यवाद किया व साथ में ही उनसे इस प्रकार के सहयोग की आगे भी आशा जताई तथा भगत राम ने प्राचार्य महोदय को भविष्य में इस प्रकार के सहयोग के लिए आश्वस्त किया।

इस पुस्तकदान के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो उपेन्द्र शर्मा, प्रो रविन्द्र कुमार, डॉ अर्पित कायस्थ, कार्यालय अधीक्षक मिल्खी राम व पुस्तकालय अध्यक्षा तृप्ता मिन्हास मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं