ज्वाली के ट्यूकर निबासी नशे के सौदागर की संपति पुलिस ने की जब्त, - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली के ट्यूकर निबासी नशे के सौदागर की संपति पुलिस ने की जब्त,

 ज्वाली के ट्यूकर निबासी नशे के सौदागर की संपति पुलिस ने की जब्त,


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

SP नूरपुर ने दी जानकारी

 गत 23 दिसम्बर को पुलिस ने जवाली के अमनी में मंडी निबासी श्याम लाल को 1 किलो 43 ग्राम चरस के साथ पकड़ा था ।

जिस पर तफ्तीश दौरान जवाली के ट्यूकर निबासी सोहन सिंह पुत्र होशियार सिंह का नाम सामने आया था जिस पर पुलिस ने सोहन सिंह को पौंग डैम क्षेत्र से गिरफ्तार कर उसकी चल -अचल सम्पति की जांच करते हुए सक्षम प्राधिकारी नई दिल्ली को आबेदन किया था ।

जिस पर आदेश आते ही पुलिस ने उक्त आरोपी की एक करोड़ बयालीस लाख ,सैंतालीस हजार तीन सौ बाईस रु की संपति को जब्त किया है ।

इस बारे प्रेस नोट जारी करते हुए SP नुरपुर ने बताया ऊक्त आरोपी की संपति में एक मकान,एक ट्रैक्टर ,एक बुलेरो गाड़ी ,एक हुंडई कार, शटरिंग का सामान ,माता व पत्नी के नाम खरीदी हुई जमीन शामिल है ।।जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है

कोई टिप्पणी नहीं