राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल चम्बा में गुरू पर्व धूमधाम से मनाया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल चम्बा में गुरू पर्व धूमधाम से मनाया गया

राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल चम्बा में गुरू पर्व धूमधाम से मनाया गया




( चम्बा : जितेन्द्र खन्ना )

राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल चम्बा में बुधवार को गुरू नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य पर गुरू पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय कलाकार भाई कमलदीप सिंह और भाई तनप्रीत सिंह चम्बा वाले ने अपने प्रवचनों से सभी को निहाल कर दिया। करीब दो घंटे तक चले कार्यक्रम के दौरान रागी जत्थे ने जहां गुरु नानक देव जी के जीवन पर प्रकाश डाला तो वहीं उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प भी बच्चों को दिलाया। इस अवसर पर राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ. संजीव सूरी सहित स्कूल के अन्य स्टाफ ने भी भाग लिया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन की ओर से रागी जत्था के कलाकारों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर डॉ. संजीव सूरी ने कहा कि राइजिंग स्टार स्कूल में हर वर्ष गुरू पर्व का आयोजन धूमधाम के साथ किया जाता है। इस दौरान नन्हे विद्यार्थियों को सभी धर्मों का सम्मान करने का संदेश भी दिया। कार्यक्रम के अंत में समस्त संगत में गुरू जी के प्रसाद का वितरण भी किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं