चम्बा-भरमौर मार्ग पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से बाइक सवार की हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

चम्बा-भरमौर मार्ग पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से बाइक सवार की हुई मौत

चम्बा-भरमौर मार्ग पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से बाइक सवार की हुई मौत 

(चंबा: जितेन्द्र खन्ना) 

चम्बा-भरमौर सड़क मार्ग पर दुर्गेठी नामक स्थान पर एन.एच.-154ए. पर पत्थर गिरने से HP-54D-8882 नम्बर की बाइक पर सवार युवक की मृत्यु हो गई है।  

घटना स्थल के ऊपरी भाग में कंडी-मिंदरा सड़क का कार्य चल रहा है । मृतक की पहचान उसके पास मौजूद आधार कार्ड से कुलदीर सिंह पुत्र किकर सिंह निवासी गांव भरमाड़ जिला कांगड़ा के रूप में हुई है ।

कोई टिप्पणी नहीं