महाराष्ट्र में भारी जीत एनडीए गठबंधन की जन-समर्थक नीतियों पर मुहर : परमजीत सिंह गिल - Smachar

Header Ads

Breaking News

महाराष्ट्र में भारी जीत एनडीए गठबंधन की जन-समर्थक नीतियों पर मुहर : परमजीत सिंह गिल

 महाराष्ट्र में भारी जीत एनडीए गठबंधन की जन-समर्थक नीतियों पर मुहर : परमजीत सिंह गिल 


बटाला/लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर के वरिष्ठ नेता एवं हिमालय परिवार संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष परमजीत सिंह गिल ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनडीए की भारी बहुमत से जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने गठजोड़ की पिछली सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को को देखकर ही एक बार फिर से एनडीए गठबंधन की सरकार बनाई है।

 उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन की सरकार के दौरान बिना किसी पक्षपात के हर वर्ग और धर्म के लोगों के लिए काम हुए हैं, जिससे जनता ने दुबारा एनडीए सरकार बनाकर विरोधिओं को आईना दिखाया है।

 उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को प्रचंड बहुमत के साथ लगातार तीसरी बार केंद्र की सत्ता हासिल हुई थी और अब जिस तरह से महाराष्ट्र चुनाव में प्रचंड बहुमत मिला है, उससे पता चला है कि जो राजनीतिक दल जनहित में काम करते हैं, उन्हें ही लोगों द्वारा सत्ता दी जाती है।

 उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में एनडीए के पक्ष में जनआंदोलन चल रहा है और यह भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के कारण ही संभव हो सका है। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ने लगातार तीन बार केंद्र की सत्ता हासिल की है।

 गिल ने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव जीतने वाले सभी विधायकों को और एनडीए गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेताओं को भी जीत दर्ज करने पर बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं