प्रेम संबंधों में वाहन, भूमि, भवन मिलने के योग इन राशियों के जातकों को, जानें पंचाग - Smachar

Header Ads

प्रेम संबंधों में वाहन, भूमि, भवन मिलने के योग इन राशियों के जातकों को, जानें पंचाग

प्रेम संबंधों में वाहन, भूमि, भवन मिलने के योग इन राशियों के जातकों को, जानें पंचाग 


मेष

व्यापार में नए साझेदार बनेंगे. विज्ञान क्षेत्र में कार्यरत लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को उनके कार्यक्षेत्र में विस्तार की सूचना मिलेगी. बैंकिंग के क्षेत्र से जुड़े लोगों के सपने पूरे होंगे. अध्ययन में रुचि बढ़ेगी. नौकरी में पदोन्नति के साथ कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी.प्रेम संबंधों में वाहन, भूमि, भवन मिलने के योग है. आजीविका की तलाश पूरी होगी. परिवार में सुविधा की वस्तुएं खरीद कर लायेंगे. कोई गुम हुई वस्तु पुनः मिल सकती है. आय के नए स्रोत खुलेंगे. राजनीति में लाभ का अवसर प्राप्त होगा. पैतृक धन संपत्ति मिलने का मार्ग प्रशस्त होगा.


वृष

किसी नए कार्य को शुरू करने से बचें. अन्यथा हानि हो सकती हैं. मजदूर वर्ग को रोजगार की तलाश में भटकना पड़ेगा. किसी कार्य से अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. उद्योग धंधे में नए अनुबंध होंगे. पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी. व्यावसायिक स्थल पर सुख सुविधा के लिए जमा पूंजी धन खर्च कर सकते हैं. विदेश से जुड़े मामलों में सकारात्मक सफलता मिलेगी.माता-पिता से दूर जाना पड़ सकता है. प्रेम संबंधों में अत्यधिक व्यक्तिगत लाभ से बचें. अन्यथा अकारण संबंधों में तनाव उत्पन्न हो सकता है. माता-पिता की सेवा करें.


मिथुन

लोग आपकी मजबूरी का फायदा उठा सकते हैं. छोटी-छोटी यात्राओं के योग बनेंगे. कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में सुधार करने में सफल होंगे. अपने ऊपर भरोसा रखें. दूसरों के भरोसे पर ना रहे. समय रहते कार्य को पूर्ण करने का प्रयास करें. विद्यार्थियों के लिए समय अधिक अनुकूल रहने की संभावना है. शत्रु पक्ष की ओर से विशेष परेशानी आदि होने की संभावना है. सामान्य संघर्ष के साथ-साथ कार्य क्षेत्र में लाभ एवं उन्नति की अवसर आयेंगे. करियर में सफलता प्राप्त होगी.प्रेम प्रसंग के क्षेत्र में परेशानियां बढ़ सकती है. पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर मतभेद रहेंगे. भाई बहनों के साथ तालमेल बनाए रखें. आपसी विवादों को सुलझाने का स्वयं प्रयास करें. माता-पिता का व्यवहार सहयोगात्मक बना रहेगा.  


कर्क

राजनीति में पद एवं कद बढ़ सकता है. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को पदोन्नति होगी. व्यवसाय में नए अनुबंध होंगे. सफलता मिलेगी. कोर्ट कचहरी के मामले में निर्णय आपके पक्ष में आ सकता है. निर्माण संबंधी कार्य की बाधा दूर होगी. मंगल उत्सव में जाना होगा. समय के स्वरूप को देखते हुए कार्य करें. कार्यक्षेत्र में एवं व्यवसाय में उन्नति होगी. चल अचल संपत्ति विवाद का कारण बन सकती है. क्रोध पर काबू रखें. धन संपत्ति विवाद संभव है.व्यवसाय में विकास के लिए समय उचित है. उत्तम अन्य द्रव्य ,वस्त्र आदि की प्राप्ति का योग है. नौकरी में अधीनस्थ लाभकारी सिद्ध होगा. भूमि के क्रय विक्रय आदि के कार्य में लगे लोगों को यकायक धन लाभ हो सकता है. विवाह आदि मांगलिक कार्य पर धन खर्च अधिक होगा.


सिंह

संतान सुख में वृद्धि होगी. किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. कार्यक्षेत्र में नए सहयोगी बनेंगे. व्यापार में धैर्य एवं लगन के साथ कार्य करें. किसी के कहे सुने में न आए. अन्यथा व्यापार में विघ्न एवं बाधा आ सकती है. गीत संगीत, कला अभिनय के क्षेत्र से जुड़े लोगों को विशेष सफलता प्राप्त होगी. राजनीति में आपकी कार्यशाली चर्चा का विषय रहेंगी. नए उद्योग धंधे की योजना सफल होगी. कोर्ट कचहरी के मामले में आप पूर्ण सजग एवं सावधान रहे. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी मिलने से कार्यक्षेत्र में प्रभाव बढ़ेगा.कार्यक्षेत्र में आपके सरल एवं ईमानदार और माधुर्य व्यक्ति व्यक्तित्व का ऐसा आकर्षण रहेगा की लोग आप की ओर खिंचे चले आएंगे. प्रेम संबंधों में एक दूसरे के प्रति विश्वास एवं भरोसा बढ़ने के योग है. अविवाहित लोगों को विवाह से संबंधित समाचार मिलेगा.


कन्या

कार्यक्षेत्र में नए लोगों से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य में कड़ी मेहनत के बाद सफलता मिलेगी. नौकरी में उच्च अधिकारी से अकारण अनबन हो सकती है. आपको अपनी वाणी व क्रोध पर संयम रखना होगा. व्यापार में अत्यधिक मेहनत के बाद भी अपेक्षित सफलता मिलने से मन खिन्न रहेगा. कृषि कार्य व पशुपालन के कार्य में संलग्न लोगों को सफलता एवं सम्मान मिलेगा. दूर देश अथवा विदेश में नौकरी करने के लिए जाना पड़ेगा. निर्माण संबंधी कार्य में विघ्न एवं बाधा आ सकती है. प्रेम संबंधों में आत्मीयता कम बनावटी पर अधिक दिखेगा. दांपत्य जीवन में जीवनसाथी का आपके प्रति विशेष लगावे एवं प्रेम बना रहेगा. कार्यक्षेत्र में किसी अभिन्न मित्र से आपको भावनात्मक सपोर्ट मिलेगा. समाज में आपके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए प्रशंसा एवं सम्मान प्राप्त होगा.


तुला

राजनीति में अत्यधिक बाचलता से बचें. सहयोगियों से मतभेद हो सकते हैं. महत्वपूर्ण व्यक्ति से सहयोग व सानिध्य मिलेगा. व्यापार में कठिन परिश्रम करना पड़ेगा. भूमि संबंधी कार्य से धन लाभ होगा. नौकरी में उच्चाधिकारी से निकटता बढ़ेगी. जिससे कार्यक्षेत्र में प्रभाव बढ़ेगा. कृषि कार्य में विभिन्न बाधाओं का सामना करना पड़ेगा. कला,अभिनय के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को जनता से अपार स्नेह एवं प्यार मिलेगा. परिवार में सुख सुविधा की वस्तुओं को लेकर आएंगे. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. राजनीति में पद एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी.पिता से धन एवं उपहार प्राप्त होंगे. व्यापार में प्रचुर मात्रा में धन लाभ होगा. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने से धन लाभ होगा. जिससे आर्थिक पक्ष सुधरेगा. वकालत के पेशे से जुड़े हुए लोगों को धन लाभ होगा. घर में साज सज्जा पर अत्यधिक धन खर्च हो सकता है.

 


बृश्चिक

किसी विशिष्ट व्यक्ति से मार्गदर्शन, सानिध्य प्राप्त होगा. चल रहे समन्वयक कार्यों में प्रगति का सुयोग है. बाल बच्चों के साथ हास्य रस में समय बीतेगा. देश देशांतर से शुभ समाचार आयेगा. कार्यक्षेत्र में विपरीत परिस्थितियों में धैर्य से काम ले. समय रहते समस्या का समाधान निकालने का प्रयास करें. साझेदारी के साथ कार्य करने से घटा हो सकता है. राजनीतिक क्षेत्र में आपका सितारा बुलंद रहेगा. निर्माणाधीन कार्य पूरा होगा. दोस्ती में सरसता बनाए रखें. कानूनी कार्यवाही का विचार छोड़ें. असफलता के मध्य सफलता मिलेगी. किसी अनजान से दोस्ती का हाथ न मिलाएं.गृह उपयोगी वस्तुएं खरीदी जाएंगी. लंबी यात्रा में अभीष्ट लाभ मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. व्यर्थ कर्ज लेने से बचें. व्यापार में अपना ध्यान लगाए. मन को इधर-उधर न भटकने दे. आपको अपेक्षित धन लाभ होगा. प्रेम संबंध में कोई मनचाहा उपहार मिल सकता है.


धनु

व्यापार करने वाले लोगों को कुछ संघर्षों के बाद लाभ प्राप्ति की योग बनेंगे. नौकरी में आपको महत्वपूर्ण पद से हटाया जा सकता है. राजनीति में झूठे आरोप लगाने से आपकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच सकता है. अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें. जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय न लें. सगे संबंधियों के साथ किसी महत्वपूर्ण मसले पर विचार विमर्श होगा. व्यापार में बिना सोचे समझे कोई परिवर्तन न करें. अन्यथा हानि उठानी पड़ सकती है. कार्य, व्यवसाय क्षेत्र में आ रही बाधाएं कम होगी. योजनाबद्ध रूप से कार्य करने से लाभ होगा.क्रोध पर नियंत्रण रखें. दांपत्य जीवन में जीवन के साथी के साथ किसी पर्यटक स्थल की यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. मन में प्रसन्नता बढ़ेगी. प्रेम विवाह की योजना को परिजनों के द्वारा स्वीकार किया जा सकता है. आप प्रेम संबंधों को लेकर अत्यधिक भावुकता में न पड़े. भावुक न हो. माता-पिता से कटु वचन बोलने से बचें.


मकर

किसी महत्वपूर्ण कार्य में आई बाधा सरकारी सहयोग से दूर होगी. व्यापारिक यात्रा सुखद एवं सफल रहेगी. किसी महत्वपूर्ण अभियान का नेतृत्व करने का अवसर आपको मिलेगा. कार्यक्षेत्र में अपनी क्रोध व वाणी पर संयम रखें. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को नवीन अधिकार प्राप्त होने से कार्यक्षेत्र में प्रभाव बढ़ेगा. नए रोजगार प्राप्त होगा. नौकरी में पदोन्नति की प्रयास सफल होंगे. व्यापारिक यात्रा पर जाने के योग हैं. व्यापार में आय बढ़ाने की प्रयास सफल होंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य में आई बाधा सरकारी मदद से दूर होगी. राजनीति पद व कद बढ़ेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को विदेश यात्रा हो सकती है. परिवार में कोई ऐसी घटना घट सकती है जिससे आपको भावनात्मक संबल मिलेगा. भाई बहनों से सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त होगा. गृहस्थ जीवन में आपसी समझ बढ़ेगी.


कुम्भ

किसी महत्वपूर्ण कार्य में नौकरी माने से सफलता मिलेगी. राजनीति में किसी उच्च पद सथ व्यक्ति से भेंट होगी. नौकरी में पदोन्नति के साथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी. आजीविका की तलाश पूरी होगी. किसी अभिन्न मित्र से सहयोग मिलेगा. किसी के बहकावे में न आए. आप अपने निर्णय पर अडिग रहे. विद्यार्थियों को विद्या अध्ययन में रुचि रहेगी. किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. व्यापारिक योजना का लाभ मिलेगा. खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता एवं सम्मान मिलेगा. सामाजिक कार्यों में सक्रियता बढ़ेगी.कार्य क्षेत्र में किसी अधीनस्थ से घनिष्ठता बढ़ेगी. राजनीति में आपका पद एवं कद बढ़ने से समाज में प्रभाव बढ़ेगा. परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन होगा. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. परिवार संग देवदर्शन को जा सकते हैं. विवाह योग्य लोगों को विवाह संबंधी बाधा दूर होने से मन प्रसन्न रहेगा.


मीन

नौकरी में स्थानांतरण के योग है. किसी महत्वपूर्ण पद से आपको हटाया जा सकता है. किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. व्यापार में कम समय दे पाएंगे. इधर-उधर फालतू कार्य में भागदौड़ करनी पड़ेगी. कृषि कार्य में व्यवधान आ सकता है. नवीन उद्योग शुरू करने से बचें. भविष्य में धन हानि हो सकती है. राजनीति में मनपसंद कार्य करने को मिल सकता है. वाहन तीव्र गति से न चलाएं. अन्यथा दुर्घटना हो सकती है.पति-पत्नी के मध्य पारिवारिक समस्याओं को लेकर आपसी मतभेद हो सकते हैं. परिवार में किसी बाहरी व्यक्ति के कारण तनाव उत्पन्न हो सकता है. किसी प्रियजन का घर से दूर जाना हो सकता है. विवाह योग्य लोगों को विवाह से संबंध तनावपूर्ण समाचार मिल सकता है.


आज का पंचाग :-

तिथिअष्टमी22:44:32
पक्षशुक्ल
नक्षत्रश्रवण11:46:41
योगवृद्वि28:21:57*
करणविष्टि भद्र11:24:19
करणबव22:44:32
वारशनिवार
माह (अमावस्यांत)कार्तिक
माह (पूर्णिमांत)कार्तिक
चन्द्र राशि   मकरtill 23:26:43
चन्द्र राशि   कुम्भfrom 23:26:43
सूर्य राशि   तुला
रितुहेमंत
आयनदक्षिणायण
संवत्सरक्रोधी
संवत्सर (उत्तर)कालयुक्त
विक्रम संवत2081 विक्रम संवत
गुजराती संवत2081 विक्रम संवत
शक संवत1946 शक संवत
कलि संवत5125 कलि संवत
सौर प्रविष्टे24, कार्तिक

सूर्योदय06:50:58सूर्यास्त17:28:02
दिन काल10:37:04रात्री काल13:23:48
चंद्रोदय13:28:18चंद्रास्त24:17:54

कोई टिप्पणी नहीं