ट्रैक पार कर रहीं मां-बेटी की ट्रेन से कटकर हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

ट्रैक पार कर रहीं मां-बेटी की ट्रेन से कटकर हुई मौत

इटावा : महिला की छोटी बहन भी चपेट में आकर घायल हो गई। छोटी बहन की गोद में छह माह का बच्चा बाल-बाल बच गया। रेलवे ट्रैक पार कर रहीं मां-बेटी गरबा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की चपेट में आकर मौत हो गई।



रविवार देर शाम लगभग छह बजे बाजार करके दोनों बहनें शहरिया लौट रही थीं। उनके साथ सोनम की ढाई साल की बेटी मानसी और लक्ष्मी की छह माह बेटा साथ था। 

शॉर्टकट की वजह से दोनों बहनें बच्चों के साथ बस स्टैंड तिराहे के पास से दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पार कर रही थीं। इस बीच कानपुर की ओर जा रही गरबा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की चपेट दोनों बहनें आ गईं। हादसे में सोनम और उसकी बेटी मानसी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लक्ष्मी गंभीर रूप से घायल हुई है। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भी रखवा दिया है।

सोनम देवी (30) निवासी मोहल्ला मेवाती टोला भाई दूज मनाने के लिए बच्चों के साथ शहर के फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के मोहल्ला शहरिया आई हुई थीं। उसकी छोटी लक्ष्मी (26) निवासी हैवरा, सैफई भी मायके आई थी। तब दोनों बच्चों के साथ मायके में ही रुके हुए थे।

जानकारी पर सोनम के भाई महेंद्र, जितेंद्र समेत परिवार के अन्य लोग मोर्चरी पर पहुंच गए। उनका रो-रोकर बुरा हाल था। जीआरपी थाना प्रभारी शैलेष निगम ने बताया कि ट्रैक पार करने के दौरान मां-बेटी की ट्रेन से कटकर मौत हुई है। परिजनों को सूचना देने के साथ ही शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं