तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी मंडी जिला के प्रवास पर
तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी मंडी जिला के प्रवास पर
मंडी तकनीकी शिक्षा, नगर नियोजन तथा आवास मंत्री राजेश धर्माणी 21, 22 तथा 24 नवंबर को मंडी जिला के सरकाघाट तथा सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर आ रहे हैं।
प्रवास कार्यक्रम के अनुसार तकनीकी शिक्षा मंत्री 21 नवंबर को दोपहर 2.30 बजे सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र के कांगू स्थित गायत्री कॉलेज ऑफ एजुकेशन में इंटर कॉलेज महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। वहीं 22 नवम्बर को सुबह 11.30 बजे सरकाघाट में आयोजित इंटर बास्केटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे।
24 नवम्बर को प्रातः 11 बजे तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री धर्माणी बहुतकनीकी पूर्व छात्रसंघ सुन्दरनगर द्वारा राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय सुन्दरनगर में आयोजित तीसरी पूर्व छात्र संघ मीट में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं