राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में स्व-मूल्यांकन रिपोर्ट कमेटी ने शैक्षणिक व्यवस्था को परखा
राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में स्व-मूल्यांकन रिपोर्ट कमेटी ने शैक्षणिक व्यवस्था को परखा
राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में 21 नवंबर, मंगलवार को स्व-मूल्यांकन रिपोर्ट (SAR) कमेटी द्वारा महाविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। प्राचार्य डॉ. संगीता सिंह ने कमेटी का स्वागत करते हुए महाविद्यालय में उनके आगमन को महत्त्वपूर्ण बताया।
इस कमेटी का नेतृत्व राजकीय शिक्षण एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय, धर्मशाला की प्राचार्य डॉ. आरती वर्मा ने किया। सम्मानित उपाध्यक्ष डॉ. युवराज सिंह, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय रिरकमर, ने अपनी उपस्थिति से इस प्रक्रिया को गरिमा प्रदान की।
कमेटी में प्रतिष्ठित सदस्य प्रो. युगराज सिंह, प्रो. मनोज कुमार और डॉ. अनुप कुमार शामिल रहे। कमेटी ने महाविद्यालय की दस्तावेजीकरण प्रक्रिया, शैक्षणिक गतिविधियां और अन्य सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय शिवनगर की टीम से प्रो. राजेश कुमार , प्रो. शिखा धरवाल, डॉ. उज्ज्वल सिंह, डॉ. नीतिका शर्मा, प्रो. विवेकानंद शर्मा और डॉ. योगेश पाण्डेय भी उपस्थित रहे।
कमेटी ने महाविद्यालय की समृद्ध शैक्षणिक परंपराओं और प्रगति की सराहना की और सुझाव दिए, जो आने वाले समय में महाविद्यालय को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में सहायक होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं