दिल्ली हिमाचल भवन को अटैच करने का मामला, विक्रमादित्य ने कहा ली जाएगी कानूनी राय - Smachar

Header Ads

Breaking News

दिल्ली हिमाचल भवन को अटैच करने का मामला, विक्रमादित्य ने कहा ली जाएगी कानूनी राय

दिल्ली हिमाचल भवन को अटैच करने का मामला, विक्रमादित्य ने कहा ली जाएगी कानूनी राय, जयराम ठाकुर हर मामले में न करे राजनीति




( शिमला : गायत्री गर्ग )

शिमला : वही हिमाचल भवन को अटैच करने के मामले पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हाई कोर्ट के कई इस तरह के फैसले आते रहते हैं कई आर्बिट्रेशन के मसले हैं जिसमें सरकार पर लायबिलिटी रहती है इसको लेकर  सरकार सुप्रीम कोर्ट जा सकती है या फिर कानूनी राय ली जाएगी कि आगे किस तरह से इसको लेकर करना है । वहीं उन्होंने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर भी राजनीति न करने की नसीहत दी उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर हर मामले में राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं यह ऐसा पहला मामला नहीं है इससे पहले भी जंगी थोपन पावर प्रोजेक्ट का दो सौ करोड़ उपफ्रंट का देना है। और यह मामले आज के नहीं है बल्कि पिछली सरकारों के हैं। उन्होंने कहा कि यह कोर्ट के मसले हैं और जयराम से आग्रह है कि वह हर मामले पर राजनीतिक अवसर तलाशना बंद कर दे राजनीति अपनी जगह है और कानूनी मामले अपनी जगह है उन्हें केंद्र सरकार से हिमाचल के लिए सहयोग दिलाना चाहिए लेकिन उसे मामले में उन्होंने मौन धारण किया हुआ है हिमाचल के हितों के लिए सकारात्मक सोच के साथ उन्हें आगे बढ़ना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं