दि नकोदर तालाब कृषि सहकारी सभा समिति नकोदर कमेटी का चुनाव हुआ संपन्न - Smachar

Header Ads

Breaking News

दि नकोदर तालाब कृषि सहकारी सभा समिति नकोदर कमेटी का चुनाव हुआ संपन्न

दि नकोदर तालाब कृषि सहकारी सभा समिति नकोदर कमेटी का चुनाव हुआ संपन्न




( भरमाड़ : राजेश कतनौरिया )

दि नकोदर तालाब कृषि सहकारी सभा समिति नकोदर  तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा की प्रबंधक कमेटी का चुनाव सम्पन्न सोसाईटी के सचिव विजय कुमार की अधयक्षता में संपन्न हो गया । जिसमें  अनीता चौधरी को  प्रधान,अनिल  धीमान  को उप -प्रधान , अजय कुमार को  कोषाध्यक्ष ,नंद लाल  सदस्य , विजय चौधरी सदस्य  , लकी कुमार , राकेश कुमार , दीपक मनकोटिया , व वलजीत सिंह सदसय नियुक्त किए गए हैं। नवनियुकत सोसाईटी प्रधान  अनिता  चौधरी का कहना है सोसाईटी में  हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाना मेरा  और कमेटी के कार्य होगा ! भरमाड़  से राजेश कतनौरिया कि रिपोट 

कोई टिप्पणी नहीं