दि नकोदर तालाब कृषि सहकारी सभा समिति नकोदर कमेटी का चुनाव हुआ संपन्न
दि नकोदर तालाब कृषि सहकारी सभा समिति नकोदर कमेटी का चुनाव हुआ संपन्न
( भरमाड़ : राजेश कतनौरिया )
दि नकोदर तालाब कृषि सहकारी सभा समिति नकोदर तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा की प्रबंधक कमेटी का चुनाव सम्पन्न सोसाईटी के सचिव विजय कुमार की अधयक्षता में संपन्न हो गया । जिसमें अनीता चौधरी को प्रधान,अनिल धीमान को उप -प्रधान , अजय कुमार को कोषाध्यक्ष ,नंद लाल सदस्य , विजय चौधरी सदस्य , लकी कुमार , राकेश कुमार , दीपक मनकोटिया , व वलजीत सिंह सदसय नियुक्त किए गए हैं। नवनियुकत सोसाईटी प्रधान अनिता चौधरी का कहना है सोसाईटी में हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाना मेरा और कमेटी के कार्य होगा ! भरमाड़ से राजेश कतनौरिया कि रिपोट
कोई टिप्पणी नहीं