चम्बा में रेजिडेंट्स संघर्ष मोर्चा की बैठक का हुआ आयोजन
पेयजल बिलों में हुई बढ़ोतरी के विरोध में चम्बा जिला की विभिन्न संस्थाएं अब एकजुट होने लगी हैं। सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित परिधि गृह में चम्बा रेजिडेंट्स संघर्ष मोर्चा की बैठक का आयोजन किया गया।
( चम्बा : जितेन्द्र खन्ना )
चम्बा : बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के प्रधान डॉ. डीके सोनी ने की। बैठक के दौरान उपस्थित विभिन्न संस्थाओं के वक्ताओं ने पेयजल बिलों में हुई बढ़ोतरी का कड़े शब्दों में विरोध किया। साथ ही वक्ताओं ने सरकार से बिलों में हुई बढ़ोतरी का निर्णय वापस लेने की मांग भी उठाई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. डीके सोनी ने कहा कि सरकार द्वारा पेयजल बिलों में की गई भारी बढ़ोतरी जनता को नामंजूर है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक पेयजल संसाधनों की कोई कमी नहीं है। बावजूद इसके अन्य राज्यों की तुलना में प्रदेश की जनता को पेयजल आपूर्ति के लिए अधिक पैसा खर्च करना पड़ रहा है। इस बढ़ोतरी से लोगों की जेब पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मांग को लेकर उपायुक्त चम्बा के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र भी भेजा जाएगा। बैठक में ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा, पांगी कल्याण संघ, प्रेरणा द इंस्पिरेशन सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं