NSUI चम्बा के कार्यकर्ताओं द्वारा नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा का गर्मजोशी से किया स्वागत - Smachar

Header Ads

Breaking News

NSUI चम्बा के कार्यकर्ताओं द्वारा नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा का गर्मजोशी से किया स्वागत

NSUI चम्बा के कार्यकर्ताओं द्वारा नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा का गर्मजोशी से किया स्वागत 




( चम्बा : जितेन्द्र खन्ना )

चम्बा : एनएसयूआई इकाई चम्बा के कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित परिधि गृह में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की। इस मौके पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने सर्वप्रथम प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, सदर विधायक नीरज नैय्यर, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया सहित पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका वे ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। महाविद्यालय में विद्यार्थियों को पेश आ रही समस्याओं के निवारण के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही वह जिला और महाविद्यालय स्तर की कार्यकारिणी का गठन भी करेंगे। साथ ही जिलेभर में युवाओं को नशे की चपेट में आने से बचाने के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत भी करेंगे।    

कोई टिप्पणी नहीं