वन मित्र भर्ती हेतु दस्तावेजों की जाँच 26 नवंबर को - Smachar

Header Ads

Breaking News

वन मित्र भर्ती हेतु दस्तावेजों की जाँच 26 नवंबर को

 वन मित्र भर्ती हेतु दस्तावेजों की जाँच 26 नवंबर को 




शिमला : वन मित्र भर्ती हेतु वन मंडल शिमला शहरी के वन परिक्षेत्र चौड़ा मैदान के अंतर्गत 8 बीटों (समरहिल, ग्लेन, टूटीकंडी, फागली, कैथू, भराड़ी, जाखू और खलीनी) के लिए दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) की तिथि 26-11-2024 को निश्चित की गयी है। इस दिन सभी अभ्यार्थी जिन्होंने शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) पास की है। वे सभी दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) के लिए अपने मूल दस्तावेज़ों जो कि आवेदन के दौरान जमा करवाए गए थे  और प्रत्येक की तीन प्रतियों के साथ प्रातः 11:00 बजे उप मंडल अधिकारी (नागरिक) शिमला (शहरी) के कार्यालय में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। इस सन्दर्भ में सभी अभ्यार्थियों को कॉल लेटर अलग से जारी किये जाएंगे। किसी भी जानकारी व पूछताछ के लिए 0177 - 2629915 पर संपर्क करे।

कोई टिप्पणी नहीं