महाकाल ब्लॉक के ठारा गांव में द हंस फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
महाकाल ब्लॉक के ठारा गांव में द हंस फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
( बैजनाथ : आशुतोष )
"द हंस फाउंडेशन" द्वारा महाकाल ब्लॉक के ठारा गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। साथ में मधुमेह पर जागरूक भी किया गया । चिकित्सक ने लोगों को इसके संबंधित जागरूक किया गया व विस्तार से बताया। जागरूकता शिविर में "द हंस फाउंडेशन" टीम से , चिकित्सक शिवम शर्मा , सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुमेधा शर्मा ,फार्मासिस्ट अमोल सूद, लैब टेकनीशियन सुरेंदर शर्मा मौजूद रहे। इस शिविर में कुल 30 लोगों के स्वास्थय की जांच की गई। गांव वासियों ने इस उपयोगी जागरूकता व शिविर के लिए द हंस फाउंडेशन टीम का तेह दिल से धन्यवाद किया।
कोई टिप्पणी नहीं