हिमालय वारियर अकादमी का एचपी पुलिस की भर्ती के लिए ट्राई - Smachar

Header Ads

Breaking News

हिमालय वारियर अकादमी का एचपी पुलिस की भर्ती के लिए ट्राई

हिमालय वारियर अकादमी का एचपी पुलिस की भर्ती के लिए ट्राई




( बैजनाथ : आशुतोष )

हिमाचल वारियर अकादमी का एच पी पुलिस की भर्ती के लिए ट्राई लिया गया जिसमें लगभग 80 लड़कों ने भाग लिया और सभी लड़कों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया आज के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी, इस सी सेल के उपाध्यक्ष रवींद्र बिट्टू ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता आनंद भूषण प्रदेश एन एस यू आई के महासचिव कार्तिक राणा,ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष अतुल चौधरी उपस्थित रहे पहले लड़के का समय 1500 मी का 4:40 में पूरा किया जिन बच्चों में कुछ कमियां रह गई हैं उन बच्चों को फिर से वर्कआउट करवाया जाएगा और फिर से ट्राई लिया जाएगा ताकि वह और अच्छा सुधार(इम्प्रूव)करें सभी बच्चों ने इस ट्रायल में काफी अच्छा इंप्रूव किया है पहले जो ट्रायल हुआ था उस सभी बच्चों का टाइम इस बार कम हुआ है चाहे वह 10 सेकंड हो चाहे वह 5 सेकंड हो सब के टाइम में कमी आई है मुख्य अतिथि के सामने आज ग्राउंड के बारे में भी बातें रखी गई और उन्होंने कहा कि जल्दी ही जो जो कमियां ग्राउंड में है  उनको जल्दी ही पूरा कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं