राजेश ढल्ल को सुनहरा भारत का सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया
पांचवें नशा विरोधी सेमिनार में विद्यार्थियों को नशे के प्रति जागरूक किया जाएगा और देशभक्ति की भावना पैदा की जाएगी : पंजाब अध्यक्ष जोगिंदर अंगुराला
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात समाज सेवक अध्यक्ष लायन सुभाष ओहरी : जिला अध्यक्ष रवि भूषण शर्मा शामिल होंगे
राजेश ढल्ल को सुनहरा भारत का सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया
( बटाला : अविनाश शर्मा, संजीव नैयर )
सुनहरा भारत रजि. पंजाब की ओर से 5वां नशा विरोधी सेमिनार 29 नवंबर शुक्रवार को सुबह 10 बजे स्थानीय डीएवी स्कूल मुर्गी मोहल्ला बटाला में स्थापित किया जा रहा है। नशा विरोधी सेमिनार की तैयारी के लिए सुनहिरा भारत रजि में एक महत्वपूर्ण बैठक पंजाब के अध्यक्ष जोगिंदर अंगुराला के कुशल नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें जिला गुरदासपुर के अध्यक्ष रवि भूषण शर्मा ने बैठक की अध्यक्षता की। इसमें राजेश ढल को सुनिहरा भारत रजि. पंजाब इकाई गुरदासपुर का सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। इस अवसर पर रवि शर्मा ने कहा कि 29 नवंबर को शुरू होने वाले 5वें नशा विरोधी सेमिनार में प्रसिद्ध समाज सेवी एवं लायंस क्लब बटाला के अध्यक्ष पार्थ रिहान सुभाष ओहरी मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल बटाला की टीम छात्रों को नशे के खिलाफ जागरूक करेगी और पंजाब अध्यक्ष जोगिंदर अंगुराला बच्चों में देशभक्ति की भावना पैदा करेंगे। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार एवं उप प्राचार्य दिनेश सती के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया जिन्होंने उनके विद्यालय में इस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर सुनहिरा भारत रजि. नरेंद्र सेखरी और दीपक कांसरा ने पंजाब की गुरदासपुर इकाई में नए सदस्यों के रूप में सदस्यता ली और सुनहरे भारत के मानदंडों के अनुसार जनता की सेवा करने का संकल्प लिया। उपस्थित सभी सदस्यों से नशा विरोधी सेमिनार को सफल बनाने के लिए समय पर पहुंचने का अनुरोध किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरविंदर शर्मा गुल्लू, उपाध्यक्ष अश्वनी अग्रवाल हैप्पी टोका, सतपाल सल्होत्रा, सचिव परजीत कुमार, ब्लड कैंप प्रभारी राहुल व मनीष त्रेहन तथा पूर्व मैनेजर महेंद्रपाल विशेष रूप से उपस्थित हुए।
कोई टिप्पणी नहीं