जिला चम्बा में प्रोग्रेसिव काउंसिल की मासिक बैठक अध्यक्ष चंद्र सहगल की अध्यक्षता में हुई आयोजित
जिला चम्बा में प्रोग्रेसिव काउंसिल की मासिक बैठक अध्यक्ष चंद्र सहगल की अध्यक्षता में हुई आयोजित
( चम्बा : जितेन्द्र खन्ना )
चम्बा जिला प्रोग्रेसिव काउंसिल की मासिक बैठक जिला मुख्यालय स्थित लक्ष्मण क्लब में आज अध्यक्ष चंद्र सहगल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान चम्बा जिला से संबंधित विभिन्न समस्याओं और मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान सर्वप्रथम काउंसिल के पदाधिकारियों ने राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की परामर्श समिति का सदस्य नियुक्त होने पर बधाई दी। साथ ही उम्मीद जताते हुए वक्ताओं ने कहा कि इस उपलब्धि से अब जिला चम्बा में विकास को नए आयाम स्थापित होंगे। इस मौके पर अध्यक्ष चंद्र सहगल ने कहा कि बीते कई वर्षों से चम्बा से चुवाड़ी को जोड़ने वाली सुरंग निर्माण की बातें की जा रही है। लिहाजा अब सांसद हर्ष महाजन इस दिशा में उचित कार्रवाई करेंगे तो जल्द ही लोगों का सपना साकार होगा। इस दौरान चम्बा- खज्जियार मार्ग पर क्रैश बैरियर स्थापित करने की मांग भी सरकार और प्रशासन के समक्ष उठाई गई। अध्यक्ष ने कहा कि क्रैश बैरियर ना होने के कारण कई बार बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। लिहाजा इस दिशा में भी उचित कदम उठाना अति आवश्यक है। बैठक में सेवानिवृत मेजर एस.सी. नैय्यर, नरेश पुरी, प्रवीण, सुरेंद्र, अनिल, डॉ. डीके सोनी सहित कई अन्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं